-
Amitabh Bachchan Raaj Kumar: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं। हर कलाकार उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहता है। लेकिन राजकुमार (Raj Kumar) ऐसे कलाकार थे जो अमिताभ बच्चन को भी अपने सामने कुछ नहीं समझते थे। कई बार भरी महफिल में राजकुमार (Rajkumar) अमिताभ के मजे ले चुके हैं।
-
एक बार राज कपूर के घर पार्टी थी। वहां राजकुमार और अमिताभ बच्चन दोनों मौजूद थे।
-
पार्टी में राजकुमार ने एक वेटर को अपने पास बुलाया और अमिताभ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो तुमने कोट पहना है उसे जाओ उस खूंटी पर टांग दो।
-
वेटर तो वहां से तुरंत निकल गया लेकिन जिसने भी राजकुमार की ये बात सुनी सब हंसने लगे।
-
अपने ऊपर लोगों को हंसता देख अमिताभ बच्चन को बुरा तो लगा लेकिन उन्होंने राजकुमार से कुछ नहीं कहा।
-
इस वाकये के कुछ साल बाद एक बार किसी पार्टी में राजकुमार और अमिताभ आमने सामने आए।
-
पार्टी में अमिताभ बच्चन ने बेहद शानदार सूट पहना था। राजकुमार ने भी अमिताभ के सूट की तारीफ की लेकिन उनके मजे भी ले लिए।
-
राजकुमार ने अमिताभ से पूछा कि तुम्हारा ये सूट बहुत अच्छा है, कहां से सिलवाया।
-
अमिताभ ने दुकान का नाम बताते हुए राजकुमार से पूछ लिया कि क्या आपको भी ऐसा सूट सिलवाना है?
-
इसपर राजकुमार ने अमिताभ बच्चन के मजे लेते हुए कहा कि दरअसल जिस कपड़े का तुमने सूट सिलवाया है उस कपड़े का मुझे अपने घर के पर्दे सिलवाना है।
-
राजकुमार की ये बात सुन अमिताभ झेंप गए और गुस्से का घूंट पीकर वहां से किनारे हो गए।
-
बता दें कि राजकुमार अकसर अपने बयानों को लेकर स्टार्स के गुस्से का शिकार भी हो चुके हैं। एक बार तो धर्मेंद्र ने गुस्से में उनका कॉलर तक पकड़ लिया था।
-
दरअसल पूरा मामला फिल्म काजल की शूटिंग के दौरान का है। इसमें धर्मेंद्र औऱ राजकुमार दोनों थे।
-
उन दिनों राजकुमार सुपरस्टार थे और धर्मेंद्र नए कलाकार।
-
धर्मेंद्र को देखते ही राजकुमार डायरेक्टर से कहने लगे कि ये किस पहलवान को फिल्म में ले लिये हो। एक्टिंग करवानी है या पहलवानी।
-
इतना ही नहीं राजकुमार ने धर्मेंद्र को बंदर तक कह दिया और जोर-जोर से हंसने लगे।
-
राजकुमार को हंसता देख धर्मेंद्र भड़क गए और उनका कॉलर पकड़ लिया।
-
Photos: Social media
